बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड और दिल्ली पर अब भी लगा है 'खराब श्रेणी

₹30000 तक के महाडिस्काउंट पर मिल जाएंगे ये Gaming Laptop दवाओं का लाखों का खर्चा बचा लेगी ये दाल लखनऊ में सपा नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ली भरतपुर : ऐतिहासिक गंगा मंदिर सुल्तानपुर में स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक बुलंदशहर में मुठभेड़ मे दो इनामी बदमाश गिरफ्तार गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर पांच सहकारिता अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 5 किलोमीटर जाल फेंसिंग का काम हुआ पूरा पीलीभीत के पत्रकार का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन होने से शोक सरकारी ऐप से करें UPI Payment आज का राशिफल अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 01 लाख से अधिक लोगों ने ली मतदान की शपथ टाटा आईपीएल को लेकर धर्मशाला पहुँची किंग्स इलेवन पंजाब की टीम , सीएसके मौसम विभाग का पूर्वानुमान मुंगेली में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी रायपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स ने मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया बलरामपुर जिले के शहीद पार्क में ‘‘सुरमयी शाम’’ नामक स्वीप संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की 11वीं सूची आज का राशिफल आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह

बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड और दिल्ली पर अब भी लगा है 'खराब श्रेणी

Anjali Yadav 07-12-2021 12:11:02

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम आ चुका है. इस मौसम की दो तस्वीरें हर साल सामने आती हैं, जिसमें से एक को देखकर दिल खुश हो जाता है और दूसरी तस्वीर सोचने पर मजबूर करती है कि हमने प्रकृति के साथ क्या कर दिया है. जी हां पहली तस्वीर जिसकी हम बात कर रहे हैं वह है पहाड़ों की, जहां से बर्फबारी की शानदार तस्वीरें सामने आती हैं. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों तक मंगलवार को बर्फ की मोटी चादर से तमाम इलाके ढक गए. बेहद शानदार तस्वीरें केदारनाथ से आईं, जिसमें केदारनाथ मंदिर के आसपास बर्फ की मोटी चादर देखी जा सकती है. कश्मीर घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे चला गया है और बुधवार से यहां बारिश की संभावना भी है. दूसरी तस्वीर है दिल्ली की… यहां इस मौसम में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ जाता है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है और तस्वीर में दिखते हैं तो सिर्फ धूल और धुंआं…

बात दिल्ली से ही शुरू करते हैं. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार सुबह सुधार देखा गया और यह ‘बहुत खराब’ से ‘खराब श्रेणी’ में आ गई. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9.05 बजे 268 दर्ज किया गया. एनसीआर के अन्य शहर गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 258 और 215 दर्ज किया गया. फरीदाबाद (256) और नोएडा (247) में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. Also Read - महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली के जंतर मंतर पर दिया धरना, बोलीं- कश्मीर दर्द में है

AQI को समझना बेहत आसान है –
शून्य से 50 – अच्छा
51 से 100 – संतोषजनक
101 से 200 – मध्यम
201 से 300 – खराब
301 से 400 – बहुत खराब
401 से 500 – गंभीर 

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई थी. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की
वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर ने सोमवार को कहा था कि अगले दो दिनों में हवा की मध्यम गति और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. उसने कहा, ‘कुल प्रभाव यह है कि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी के ऊपरी छोर या बहुत खराब श्रेणी के निचले छोर के भीतर रहेगी.’ मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे हवा में नमी का स्तर 80 प्रतिशत रहा.

 

कश्मीर घाटी में पारा फिर शून्य से नीचे
बात अच्छी तस्वीर की करें तो मंगलवार सुबह उत्तराखंड के चारधामों में से एक भगवान भोले शंकर के धाम, केदारनाथ में बर्फबारी की तस्वीर सामने आईं. यहां बर्फ की मोटी चादर से पूरा इलाका ढका हुआ नजर आया. कश्मीर में न्यूनतम तापमान मंगलवार को फिर से शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार से दो दिनों तक घाटी में बारिश की उम्मीद जताई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि यह रिजॉर्ट, घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार की रात को शून्य से कम -1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो बीती रात से चार डिग्री कम है. उन्होंने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में पारा पांच डिग्री से अधिक तक गिरकर शून्य से नीचे -4.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया.

उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकेरनाग में शून्य से नीचे -1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार और गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना जताई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :